Post Office Franchise Business Idea – आज के समय में डाकघर की बचत योजनाओं में आज निवेश करके लाखों में कमाई कर सकते है लेकि क्या आपको पता है की डाकघर के साथ में जुड़कर आप अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकते है और इससे भी आप लाखों में कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको लाखों रूपए की जरुरत नहीं है बल्कि कुछ हजार में आप इसकी शुरुआत करके लाखों की कमाई आसानी के साथ में कर सकते है।
डाकघर में निवेश करना और इसके साथ में बिज़नेस करना दोनों ही भरोसेमंद है और इसमें हर निवेश या फिर इनकम की पूरी गारंटी होती है और इस लिहाज से आपको डाकघर के साथ में बिज़नेस करने में कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है। चलिए जानते है डाकघर के साथ में आप कौन से बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हो और कैसे इससे आप अपनी कमाई कर सकते हो।
Post Office Franchise Business Idea
डाकघर में आप Franchise Business की शुरुआत करके अपने खुद के बिज़नेस को खड़ा कर सकते है और इसमें कमाई के रास्ते आके लिए खुले हुये है। आपको बता दें की डाकघर के साथ में आप बिज़नेस शुरू करेंगे तो वो ठीक वैसे ही काम करता है जैसे की आप CSC सेंटर पर जाकर सरकारी कामों को पूरा करवाते है। इसमें आपको डाकघर के सभी कामों को पूरा करवाना होता है।
Post Office Franchise Business कौन कौन ले सकता है
अगर आप डाकघर के साथ में मिलकर काम करना चाहते है और Post Office की Franchise Business को लेना चाहते है तो आपको बता दे की इसको आसानी के साथ में आप ले सकते है। इसको लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और साथ में आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
इसके अलावा जो व्यक्ति साकघर की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है उसकी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम आठवीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 रूपए होने जरुरी है जो की आपको डाकघर में निवेश करने होते है।
Post Office Franchise के लिए आवेदन कैसे करेंगे
पोस्ट ऑफिस के साथ में मिलकर काम करने के लिए आपको इसकी फ्रेंचाइजी लेनी होती है और इसके लिए सबसे पहले आपको एक फार्म भरकर डाकघर में जमा करना होता है। इसके बाद में जब आपका फार्म स्वीकार कर लिया जाता है और आपका सलेक्शन हो जाता है तो आपको फिर डाकघर में एक MoU साइन करना होगा।
फ्रेंचाइजी लेने के बाद में आपको डाकघर के साथ में मिलकर डाकघर के सभी कामों को करना होता है जैसे लोगों के फार्म भरना, एफडी या आरडी या फिर किसी भी स्कीम में लोगों का निवेश करवाना और उस पैसे को डाकघर में जमा करना। इसके साथ ही और भी बाकि के काम आपको करने होते है जो डाकघर में किये जाते है। एक तरह से आप एक अलग से डाकघर की शुरुआत करते है।
कहां शुरू करें इस बिज़नेस को
इसमें आपको 5 हजार रूपए की जरुरत होती है जो डाकघर में ही जमा करने होते है। इसके बाद आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होता है जहाँ पर लोग डाकघर में सबसे अधिक काम करवाते है। मौजूदा समय में गावं देहात में ये बिज़नेस बहुत तेजी के साथ में फलफूल रहा है और लोग गावं देहात में डाकघर के साथ में मिलकर इस बिज़नेस को बहुत अधिक कर रहे है।
जहां पहले से कोई भी डाकघर नहीं है और लोगों को इसके लिए बहुत दूर जाना होता है उस जगह का आप अपने इस बिज़नेस के लिए चुनाव कर सकते है। आपको इस बिज़नेस से लाखों में कमाई होने वाली है। डाकघर की तरफ से आपको काम के बदले में कमिसन दिया जाता है जो की आपकी कमाई का जरिया होता है। आप जीतना अधिक काम करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है।